देहरादून: गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगलों में भी आग की घटनाए तेजी से बढ़ने लगती है। वही गर्मी का सीजन आते ही इस बार पूरे प्रदेश में करीब 595 से अधिक आग की घटनाएं सामने आ गई है। आग लगने से 805 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और 13.24 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। इतना नुकसान होने पर भी प्रदेश में आग की घटनाएं कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटे की भीतर समूचे प्रदेश में आग की 46 घटनाएं सामने आई है, जिनमें 58 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। वही अभी भी कई जंगल आग से धू-धू करके जल रहे है। जंगलों में लगी यह आग अब धीरे-धीरे आवासीय क्षेत्रों की ओर भी बढ़ रही है, जिससे लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं भतीजा हार ना जाए, इसलिए ममता दीदी ने नहीं दी रैली की अनुमति: अमित शाह
जंगलों में लगी आग ने कई जंगली जानवारों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण और वनकर्मी बड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा रहे हैं। बीते रोज नैनीताल जिले के देवीधुरा क्षेत्र के जंगल में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि कड़ी मशकत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन अभी भी जंगल सुलग रहा है। जगंलोे में लग रही आग के कारण पहाड़ों में धुंध भी हो रही है, जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। एक नैनीताल जिला ही नहीं बल्कि सूमचे उत्तराखंड के जंगल आग से सुलझ रहे हैं।