देहरादून: सावन का महीना भोले शंकर की पूजा-पाठ के लिए होता है। इस महीने में शिव भक्त व्रत रखते हैं और औढरदानी भगवान शंकर से मनचाहा वरदान मांगते हैं। इस महीने में पूजा-पाठ का महत्व होता है, उन्हें किया चीज चढ़ाने से वह किस प्रकार का फल देते है। जानिए एसे कौन से फूल चढ़ाएं कि भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर दें।
इन फूलों को चढ़ाएं भगवान शिव के शरणों में……
- भगवान शिव को शमी के पत्तें बहुत ही प्रिय होते है। यह चढ़ानें से वह आप पर प्रसन्न होते है। शमी की पत्ती चढ़ाने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- अगर आप चाहते है कि माता अन्नपूर्णा आपके घर से कभी न जाएं तो भगवान शिव को जूही का फूल अर्पित करें।
- शिवपुराण के अनुसार किसी न किसी फूल से कोई न कोई फल मिलता है। इसी प्रकार कनेर के फूलों के भगवान को अर्पित करने से आपको नए कपड़े मिलते है।
- अगर आप चाहते है कि आपके संपत्ति में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती रहे तो भगवान शिव को हरसिंगार के फूल अर्पित करें।
- अगर आप संतान प्राप्ति की चाह रखते है और आप चाहते है कि पुत्र की प्राप्ति हो तो भगवान शिव को धतूरें के फूल चढ़ाएं। साथ ही वह पुत्र आपके कुल का नाम रोशन करेगा।