बारिश के बीच शुरू हुआ सावन का त्यौहार, पहले ही दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़

0
बारिश के बीच शुरू हुआ सावन का त्यौहार, पहले ही दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़

देहरादून: बारिश की बौछारों के साथ-साथ आज सावन का महिना भी शुरू हो गया है। सावन के महीने के शुभारंभ के साथ ही मठ,मंदिरों और शिवायलों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भगवन शिव को जलभिषेक करने के बाद गंगा घाटों पर स्नान करने के श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। सावन के महीने के शुरूआत होते ही कांवड़ यात्री भी रफ्तार पकड़ने लगी है। गंगा घाटों पर सुबह से कांवडियों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने नितेश साहू को नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चयन होने पर दी बधाई

16 जुलाई को चंद्रग्रहण लगने के कारण कुछ समय के लिए सभी शिवालियों तथा मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद आज सुबह शुभ मुहरत पर गंगाजल से शुद्धिकरण कर मठ-मंदिरों और शिवालयों के कपाट खोल दिए गए।
इसके बाद सुबह की आरती हुई, हरकी पैड़ी पर सुबह की गंगा आरती गंगा मां के जयघोष के साथ संपन्न हुई।