देहरादून: वित्त मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह जोलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा। जिसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निकट एसडीआरएफ परिसर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए कुछ देर रखा जाएगा। देहरादून में अंतिम दर्शन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पिथौरागढ़ लाया जाएगा। जिसके बाद शनिवार को ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो भगौड़े एसपीओ समेत चार आतंकी ढेर
बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का बुधवार को अमेरिका में इलाज के दौरान निधन हो गया था। स्व. पंत के पार्थिव शरीर को अमेरिका से दिल्ली और फिर देहरादून के निकट जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा। पंत के अंतिम संस्कार में केंद्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सरकार के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कहा जा रहा है कि प्रकाश पंत की अंत्येष्टि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होगें।