राविवार से लॉकडाउन में फंसे 40 हज़ार दिल्ली प्रवासियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने

0
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र रावत के अनुरोध पर दिल्ली में रह रहे प्रवासी लोगों को रेल से उत्तराखण्ड वापस लाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए रेल मंत्री का शुक्रिया किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संबंध में बात हुई है।मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा था कि दिल्ली में 40 हज़ार से अधिक उत्तराखण्ड के प्रवासी उत्तराखण्ड वापस आना चाहते हैं। उनके लिये कोई विशेष ट्रैन चलाए जाए । जिस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सहमति देते हुए कहा राज्य सरकार अपना प्लान बनाकर दे, इसके बाद  रेल उपलब्ध करवा दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा दो स्थान पर रेल रोके जाने के अनुरोध को भी रेल मंत्री ने स्वीकार किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रवासियों को लाने के लिए राज्य सरकार  मेडिकल जांच का पालन सुनिश्चित करते हुए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रवासियों को रेल व बस से लाने पर होने वाले खर्च का भार, राज्य सरकार वहन कर रही है।

LEAVE A REPLY