उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चों सहित छह की मौत

0
उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चों सहित छह की मौत
उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चों सहित छह की मौत

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो पुरुष और दो बच्चे घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर से उत्तरकाशी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे यात्रियों की कार देहरादून-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मौरियाणा टॉप के पास गहरी खाई में गिर गई। बुधवार सुबह लगभग दस बजे देहरादून-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मौरियाणा टॉप के पास सैंट्रो कार संख्या 11क्यू 7042 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार सहारनपुर से उत्तरकाशी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।