देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में जहां तेज आंधी चलने के आसार है तो वही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। जिससे बारिश की बौछारो के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: आईएएस स्टिंग केस में कार्यवाही फर्जी, उमेश शर्मा ने दून पुलिस खिलाफ दी तहरीर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इसका प्रभाव रहेगा और ये सिलसिला 12 और 13 मई को भी जारी रहेगा। इससे अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक अधिक है।