कुमाऊं में आफत बनी बारिश, दो की मौत, जगह-जगह सड़कें बाधित, लोग परेशान

0
कुमाऊं में आफत बनी बारिश, दो की मौत, जगह-जगह सड़कें बाधित, लोग परेशान

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। रुक-रुक कर लगातार हो रही यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। स्थानीय लोगों तथा यात्रियों को घंटो तक जाम में फसना पड़ रहा है। वही कई गांवों के पैदल मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की ६ गाड़ियां

वहीं गुरुवार को हुई बारिश से ऊधमसिंह नगर के शक्तिफार्म में जंगल गया अरविंद नगर गांव निवासी ननी हालदार की बरसाती नाले में बहने से मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बागेश्वर जिले के फल्याटी गांव निवासी इंद्र कुमार की घर से कुछ दूर गधेरे में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बगड़ीहाट में सड़क बंद होने से 108 वाहन के जौलजीबी नहीं पहुंच पाने से घायल चार घंटे तक जौलजीबी में तड़फते रहे। बाद में किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। नैनीताल जिले में जिले में छह मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। उधर, पिथौरागढ़-कनालीछीना-धारचूला सड़क बुधवार रात से बंद है। जौलजीबी के पास भी सड़क एक घंटे तक बंद रही।