चमोली: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गए तो वही मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के कारण सड़क मार्ग जलमग्न हो गए हैं। जिससे लोगो को आवाजााही करने में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रविवार रात चमोली में हुए भारी बारिश के चलते कई नुकसान हुआ है। रेत रात हुई बारिश से घाट ब्लाम के मल्ला-कांडा गांव में दो मकान और एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि पीपलकोटी में गदेरे का मलबा सफाई कर्मचारियों के घरों में घुस गया। लोग रात को बारिश में ही सुरक्षित जगहों पर भागे और रतजगा करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हदसा, बहुमंजिला इमारत गिरी, 35 लोगों के दबे होने की आशंका
सुबह हुई तो लोगों ने घर का मलबा साफ किया। मलबे से उनका सारा सामान बर्बाद हो गया। वहीं सोमवार को भी नौ जिलों में अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिलों में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का प्रकोप जारी है। जिससे जगह-जगह सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए हैं।