समूचे प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा आने से बंद हुआ केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे

0
समूचे प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा आने से बंद हुआ केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देते ही बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए है तो वहीं इसी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भारी मात्रा में हुई बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई, जिससे बदरीनाथ तथा केदारनाथ मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें: 3 अगस्त राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन….

यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को रूद्रप्रयाग जिले में हुई भारी बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है। तो वही केदारनाथ मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर चंडिकाधार व जामू नर्सरी के पास बंद पड़ा है। हालांकि प्रशासन की ओर से मार्ग खोलने का कार्य चालू है। वहीं केदारनाथ के पैदाल मार्ग पर भी जगह-जगह मलबा आ गया है, जिससे यात्रियों का आधे रास्ते पर ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दून एसएसपी पद से हटाया निवेदिता कुकरेती को, अरूण मोहन जोशी ने संभाली कमान…

तो वहीं भारी बारिश के कारण बदरीनाथ मार्ग का हाल भी कुछ ऐसा ही है, मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और कंचनगंगा में चट्टान से मलबा आने से बंद हो गया है। जिससे यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी में भी बारिश का दौर जारी है, इसका प्रभाव गंगोत्री तथा यमुनोत्री हाईवे पर पड़ रहा है। दोनों धामों की ओर जाने वाला सड़क मार्ग बाधित हो गया है। यात्रियों को आधे रास्ते पर ही रोक दिया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में तो बारिश ने तबाही मचा ही रखी है,तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।