बारिश का कहर जारी, केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थयात्री की मौत, बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्रा पर लगी रोक

0
बारिश का कहर जारी, केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थयात्री की मौत, बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्रा पर लगी रोक

केदारनाथ: पिछले कई दिनों में समूचे प्रदेश में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर मलबा आ गया जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इस दौरान मलबा गिरने से एक यात्री घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं गढ़वाल के साथ-साथ कुमाऊं में भी बारिश का दौर जारी है। कुमांऊं में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आए गए है, कई मलबा आ गया है तो कहीं भारी बारिश से मकान ढह गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने लक्ष्मण झूला पुल पर पर्यटकों की आवाजाही पर लगाई रोक, जानिए क्यों

वहीं गुरूवार को हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में मलबा आने से बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन की ने शाम साढ़े चार बजे बदरीनाथ धाम जा रहे 600 यात्रियों को गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में ही रोक लिया गया है। जबकि बदरीनाथ धाम से लौट रहे 200 यात्रियों को बदरीनाथ में ही रोक लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार को मौसम सामान्य होने पर हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरु होगा। तब यात्रा संचालित की जाएगी।