चमोली: पिछले कई दिनों से बारिश ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है, जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण एक बार फिर से उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार आज तड़के चार बजे धारचूला में एक घर पर पहाड़ गिरने से बड़ा बोल्डर गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने धारचूला अस्पताल पहुंचाया। जहां सबका उपचार चल रहा है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से बारिश ने सूमचे प्रदेश में तबाही मचाई हुई है। जिससे जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, सड़क मार्ग बाधित होने से यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड में अभी भी बारिश अपना विक्राल रूप करेगी। तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री मार्ग बाधित हो गए हैं, इसी के साथ नदी-नालें भी उफान पर आ गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।