कोटद्वार: कोटद्वार में उस समय सनसनीफैल गई जब बारिश के बाद पानी में फैले करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब दो घंटे की बारिश के दौरान कोटद्वार अपना कहर बरपाया। जिससे बरसाती नालों ने अपनी विक्राल रूप धारण कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में कहर बरपाएगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
गदेरे के उफान में आने से कौड़िया में कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। रात करीब 1.30 बजे से विद्युत् आपूर्ति ठप थी। बारिश का पानी घरों में घुसने के कारण लोग समान लेकर घरों से बाहर निकल ही रहे थे कि तभी बिजली आई और तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया है। आनन-फानन ने लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रंजीत (30 वर्ष) पुत्र बलबीर, अरुण (28 वर्ष) पुत्र महाराज और शकुन (23 वर्ष) पुत्र गुलशन के रूप में हुई है। रंजीत एक बैंक में कर्मी था, वहीं अरुण बीईएल में सफाई कर्मी था, जबकि शकुन नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा छटनी का काम करता था।