प्रतिबंध के बावजूद कांवड़िये हरिद्वार पहुँचे तो किये जाएंगे क्वॉरंटीन, प्रशासन वसूलेगा पूरा ख़र्चा

0

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में कांवड़ यात्रा पर रोक लगी है इसके बावजूद भी अगर लोग कावड़ यात्रा करते हैं तो उनके लिए हरिद्वार प्रशासन ने कुछ ऐसे सख्त नियम बनाये है जिसके बाद ही वह अपनी यात्रा कर पाएंगे। हरिद्वार प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वैसे तो हरिद्वार में कावड़ियों के लिये एंट्री पर रोक है अगर उसके बावजूद भी वह किसी तरह से अंदर घुस जाते हैं तो सबसे पहले उन्हें  14 दिन के पेड क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। जिसका ख़र्चा होने खुद ही उठाना पड़ेगा क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ही वो मंदिरों के दर्शन कर सकते है।

हरिद्वार में हर सावन के महीने में पवित्र गंगा जल लेने के लिए बड़ी संख्या में कांवडिया आते है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण इस पर पाबंदी लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY