देहरादून: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी उत्तराखंड में बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं। निर्धारित समय के अनुसार पीएम मोदी 18 मई को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। उसके बाद यात्री विश्राम के लिए बदरीनाथ जाएंगे। 19 मई को बद्री विशाल के दर्शन के बाद वो वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को देखकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की चुनावी रैली में जा रहे थे भाजपा कार्यकर्ता, बस पलटने से सात लोग घायल
बता दें कि पीएम मोदी हर साल बाबा केदार के दर्शन करने आते हैं। केदारनाथ धाम के प्रति उनकी अगाध आस्था है। गौर हो कि पिछले साल बाबा केदार के कपाट खुलने और बंद होने के समय पीएम मोदी वहां मौजूद थे। इस बार बाबा केदार के कपाट 9 मई खुले। लोकसभा चुनाव की व्यस्ता के कारण पीएम मोदी कपाट खुलने के अवसर पर नहीं पहुंच पाए। अब देशभर में चुनाव आपाधापी से निबटने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं।