बारिश की बौछारों के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे पीएम मोदी, रात्रि यहीं करेंगे विश्राम

0
बारिश की बौछारों के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे पीएम मोदी, रात्रि यहीं करेंगे विश्राम

केदारनाथ: लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रही पुनिर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान केदारनाथ में मौसम की खराबी के चलते बारिश शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे बाबा केदार की नगरी, गढ़वाली पोशाक पहनकर की पूजा अर्चना

बारिश की बौछारों के बीच पीएम मोदी पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। यह गुफा धाम से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर स्थित हैं। वहीं साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है। बताया जा रहा है पीएम मोदी इस गुफा में रात्रि विश्राम भी करेंगे। और उसके बाद केदारनाथ धाम में शाम के समय होने वाली आरती में भी शामिल होंगे। जिसके बाद कल भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे।