देहरादून: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को देहरादून पहुंचे। जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को नौ बजकर 37 मिनट पर बाबा केदार की नगरी में उतारा गया। जिसके बाद पीएम ने बाबा के केदार की पूजा अर्चना की। वही मंदिर में प्रस्थान करने से पहले पीएम मोदी ने कुछ देर मंदिर के कुल पुरोहितों से बातचीत की। जिसके बाद 10 बजकर 27 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी की पूजा और अभिषेक संपन्न हुआ और वह मंदिर से बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें: कलयुगी मां ने पहले तो तीन मासूम बच्चों को जिंदा जलाया, फिर खुद पर भी छिड़का मिट्टी का तेल
यहां उन्होंने मंदिर के बाहर विराजमान बाबा नंदी और केदारपुरी को प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस बार पीएम मोदी ने गढ़वाली पोशाक पहनकर बाबा केदार के दर्शन किए। साथ ही सिर पर हिमाचली टोपी लगाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कमर भगवा गमछा बांधा हुआ है। इसके बाद पीएम मोदी मंदिर में घंटा अर्पित करेंगे। बताया जा रहा है कि यह घंटा एक कुंतल का है। मनोकामना पूरी होने पर घंटा अर्पित करने की परंपरा है। बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों को जायजा भी लिया।