एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली चमोली की धरती, दहशत में आए लोग

0
एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली चमोली की धरती, दहशत में आए लोग
एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली चमोली की धरती, दहशत में आए लोग

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जब सुबह उठकर लोग चाय के साथ दिन के शुरुआत की तैयारी में लगे थे, उसी वक्त चमोली की धरती भूपंक के झटकों से डोली। चमोली मे भूकंप के झटके सात बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए। जिससे डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग अभी भी दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें: इस छोटी सी गलती से बंद हो सकता है आपका WhatsApp अकाउंट, जानिए वजह

भूकंप का केंद्र चमोली जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।
वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। गौर हो कि इससे पहले भी चमोली जिले की धरती कई बार भूकंप के झटकों से डोली है, हालांकि जानमाल का अभी तक कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन बार बार भूकंप के झटके आने से किसी बड़ी अनहोनि की आशंका भी हो सकती है।