रुद्रप्रयाग: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, चाहे वो पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र। यहां आए दिन हादसे की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। मंगलवार को बद्रीनाथ हाईवे पर हुए तीन हादसों से फिर से देवभूमि सहम गई है। इस हादसे में करीब बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे समूचे प्रदेश में होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि
बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में कालेश्वर के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इसमें 16 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीरा के पास बस और टैक्सी की भिडंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: चाचा कहकर पुकारती थी बच्ची, लेकिन उसी चाचा ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
दूसरी तरफ शाम करीब चार बजे बद्रीनाथ हाईवे पर ही खांकरा के पास कोटद्वार से सेना भर्ती में वापस लौट रही मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया की वाहन के नीचे एक युवक दबा हुआ है। राहगीर उसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वह वाहन चालक का पुत्र है।