लक्ष्मणझूला के बाद अब रामझूला पर भी मंडरा रहा खतरा, जल्द बंद होगी आवाजाही !

0
लक्ष्मणझूला के बाद अब रामझूला पर भी मंडरा रहा खतरा, जल्द बंद होगी आवाजाही

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से लक्ष्मणझूला को असुरक्षित बताते हुए पुल की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिससे यात्रियों को तथा स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन लक्ष्मणझूला के बंद होने के बाद लोगों के पास आवाजाही करने के लिए रामझूला सुरक्षित था, लेकिन अब खबर आ रही है कि रामझूला भी अधिक आवाजाही करने के लिए असुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कबूल किया अपना जुर्म, पुलवामा अटैक के पीछे था जैश-ए-मोहम्मद का हाथ

जानकारी के अनुसार, पुल को असुरक्षित देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजकर रामझूला पुल पर तत्काल दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश कीरने के साथ ही सीमित संख्या में ही पैदल यात्रियों के आवागमन कराने को कहा है। इसलिए अब इस पुल से भी दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लग सकती है। जिससे स्थानीय लोगों तथा यात्रियों को कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के दौरान दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक इतने यात्रियों की जा चुकी है जान

दरअसल 1985 में तैयार किए गए रामझूला पुल को उस समय की आबादी के हिसाब से आवाजाही के लिए बनाया गया था लेकिन अब इस पर आवागमन करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे पुल असुरक्षित बताया जा रहा है, जिस पर काभी भी एक बड़ी घटना दावत दे सकती है।