उत्तराखंड में शनिवार को आए महाविस्फोटक कोरोना पॉज़िटिव मामले के बाद आज भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है । उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट में नैनीताल में एक बार फिर सर्वाधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आये है। नैनीताल में आज 32और नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आये है जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 117 तक पहुँच गई है।
वही उत्तराखंड में आज 53 नए केस की पुष्टि हुई है.. जिनमे से 32 नैनीताल, 7 देहरादून,, 5 अल्मोड़ा,3चमोली,1 चंपावत, 1 पौड़ी, टेहरी से 3, उधमसिंहगर से 1 है जिसके बाद उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है,3 लोगो की मौत की पुष्टि हुई,56 लोग ठीक हो चुके है बात करे देहरादून की तो 7 में से 4 मरीज ऋषिकेश ऐम्स के है जिनमें एक नर्सिंग ऑफिसर के अलावा चार लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी ये नर्सिंग ऑफिसर 7 मई को खटीमा गया था । वह 20 मई को वापस लौटा है।उसमे कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसकी जांच कर उसे होम क्वारंटाइन किया हुआ था। मुजफ्फरनगर निवासी 52 साल व्यक्ति,रामपुर निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति और श्यामपुर शामली निवासी 23 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है। बाकी बचे मरीजो में मृतक गर्भवती महिला है, जिसकी दून अस्पताल भर्ती थी, शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले दून में मिला आढ़ती के पिता को भी कोरोना की पुष्टि हुई है।