नैनीताल, नैनीताल विंटर कार्निवाल के तहत ट्रेकिंग टूर का आयोजन किया गया। ट्रेकिंग मल्लीताल फ्लैट्स से शुरू हुई और नैनापीक की चोटी में जाकर ध्वज फहराकर समाप्त हुई। ट्रैकिंग को अधिक मनोरंजक बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सबसे कम उम्र के ट्रेकर आराध्या साह, वेद दीक्षित, जयंत साह एवं सबसे अधिक उम्र वाले पुरूष ट्रेकर नवीन चन्द्र पंत, तथा महिला गीता साह को पुरस्कृत किया गया। इस पैदल पर्वतीय पथ ट्रैकिंग का लगभग 300 बच्चों, युवाओं एवं बुर्जुगों ने आनन्द उठाया।
लगभग 10 किमी. की इस पैदल ट्रैकिंग को प्रातः 08 बजे मल्लीताल पंत पार्क से जिलाधिकारी दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेकिंग टूर पंत पार्क से चीना बाबा मंदिर, धूपकोठी, टांकी बैंड होते हुए नैनापीक चोटी तक पहुंचा तथा वापसी नैना पीक से सत्यनारायण मंदिर, पालीटेक्निक तक पहुंचा।
नैनीताल के कई आकार
इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने ट्रेक टूर में सम्मिलित स्थानीय व सैलानियों से कहा कि नैनापीक ट्रेक अद्वितीय है यहां से नैनीताल के कई आकार, एवं अद्भुत दृश्य दिखाई देते है। नैनीतालवासियों के साथ ही पर्यटकों को भी नैनापीक ट्रेक कर प्रकृति का अवश्य आनंद लेना चाहिए। इस ट्रेक में देखने लायक बात यह थी कि बच्चों समेत अधिकारियों व पर्यटकों ने भी इस ट्रेकिंग में भाग लेकर ट्रेकिंग टूर को सफल बनाया। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी ऐसी ट्रेकिंग करायी जायेगी तथा नये ट्रैक रूट भी तलाशे जायेंगे। ट्रेकिंग में प्रतिभाग करने वाले
एसडीआरएफ के जवानों ने प्रतिभाग किया
ट्रैकिंग में डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाशचन्द्र, अपर जिलाधिकारी जसवंत राठौर, बीएल फिरमाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वंदना सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी धर्मसिंह मीणा, उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, डीके शर्मा, जेके शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल, लीला बिष्ट, मो0 असलम, मनोज जोशी, प्रकाश पाण्डे, गुड्डू बिष्ट, सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे, स्थानीय जनता व सैलानियों एवं एसडीआरएफ के जवानों ने प्रतिभाग किया।