देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलने से केदारनाथ धाम की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गई है। जिससे यात्रियों को वहां जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। तो वही दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों लोग उमस भरी गर्मी से किलस रहे हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान से अब मौसम करवट बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: गाय को बचाने के चक्कर मे पिता -पुत्र की मौत, एक की हालत गंभीर
मौसम विभाग ने एक बार फिर नया पूर्वानुमान जारी करते हुए 13, 14 और 15 मई को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने तथा कुछ इलाकों में आंधी-तूफान आने की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। तो वही मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।