देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी है वहीं यह बारिश अब मुसीबत भी बनेगी। मौसम ने एक बार फिर से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, प्रदेश में 24 जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत इतिहास रचने को फिर तैयार, इतने बजे अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा चंद्रयान-2
ज्यादातर क्षेत्रों में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी जिले में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।