मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में होगी भारी बारिश

0
मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में होगी भारी बारिश

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर सकता है, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, पौड़ी, चमोली, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिले शामिल हैं। ऐसे में विशेषकर इन जिलों के लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-इस मामले में गंभीर नहीं हैं केंद्र और राज्य सरकार

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है तो वही दूसरी और पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार हो ही भारी बारिश से सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।