इस दिन शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

0
इस दिन शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

चमोली: चारों धामों के कपाट खुलने के बाद अब पंच केदारों के धाम खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथी भी घोषित हो गई है। बुधवार को भगवान रुद्रनाथ की विग्रह मूर्ति को भक्तों के दर्शनार्थ शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर परिसर में रखा गया है। जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी पर फिर बरसे सिद्धू, कहा- फिल्मी बनेगी जरूर पर, ‘हीरो नंबर वन नहीं, ऑनली फेंकू नंबर वन’

दो दिनों तक यहीं भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना होगी। 17 मई को रुद्रनाथ की डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को ब्राह्ममुहूर्त में प्रात: पांच बजे विधि विधान से रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। बुधवार को गोपीनाथ और रुद्रनाथ की पूजा अर्चना के बाद आचार्य ब्राह्मणों द्वारा भगवान रुद्रनाथ की विग्रह मूर्ति को गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया। इस दौरान गोपेश्वर गांव के भक्तों ने रुद्रनाथ भगवान को श्रृंगार और पूजा सामग्री भेंट की।