रीठा साहिब में जोड़ मेले का हुआ शुभारम्भ, देश के कोने-कोने से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

0
रीठा साहिब में जोड़ मेले का हुआ शुभारम्भ, देश के कोने-कोने से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

चंपावत: देवभूमि उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल मीठा रीठा साहिब में लगने वाले सालाना तीन दिवसीय जोड़ मेले का आज से हुआ शुभारम्भ।  मेले में भाग लेने एवं मीठे रीठो का प्रसाद पाने के लिए सिख श्रद्धालु देश के कोने कोने से रीठा साहिब पहुच रहे हैृ। चम्पावत जनपद के पाटी ब्लाक में स्थित गुरुद्वारा रीठा साहिब में लगभग बीते 500 सालो से हर वर्ष लगने वाले जोड़ मेले का आज से शुभारम्भ हो गया। हर वर्ष वैशाख माह की त्रियोदशी से पूर्णिमा तक चलने वाले इस मेले में भाग लेने के लिए देश विदेश के कोने कोने से सिख धर्म के साथ अन्य धर्मो के अनुयायी भी रीठा साहिब में एकत्र होना शुरू हो गए है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर पति की चोटी से पत्नि को है तकलीफ,कहा- चोटी कटाओ या फिर तलाक दो

इस एतिहासिक गुरुद्धारे का महत्तव मीठे रीठो के प्रसाद से है। कहा जाता है कि अपने प्रवास के दौरान गुरुनानक देव रीठा साहिब मे रीठे के एक पेड के नीचे बैठे हुऐ थे। तब उनके भक्त बाला और मरदाना को भुख लगने पर उसने सिद्धो से भोजन की प्रार्थना की तब सिद्धो द्वारा भोजन नही मिलने पर नानक देव जी ने रीठे के पेड़ की ओर इशारा किया, शिष्यों से कहा की पेड़ से रीठे तोड़ कर खाए और उन्हें भी खिलाये तक शिष्यों ने पेड़ से रीठे तोड़ कर खाए जोकि नानक देव जी की वाणी के प्रभाव से कडवे रीठो से मीठे रीठो मे परिर्वर्तित हो गये थे। तब से ही हर वर्ष यहाँ तीन दिवसीय जोड़ मेले का आयोजन होता है।