उत्तराखंड में इस वजह धीमी पड़ी बारिश की रफ्तार, अब इस दिन से प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल

0
उत्तराखंड में इस वजह धीमी पड़ी बारिश की रफ्तार, अब इस दिन से प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक प्रदेश में अब मानसून कमजोर पड़ गया है। इसका मुख्य कारण अरब सागर में दक्षिणी पश्चिमी बहाव के कमजोर पड़ गया है और हवा की दिशा पछुवा हुई है। जिस कारण से मानसून इस बार कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 23 जुलाई तक कम बारिश होने के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन होंगे और अधिकतम तापमान बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: आफत बनी बारिश, मुजफ्फरनगर में गिरी कच्चे मकान की छत, मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत, कई घायल

बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया औऱ जल जनित बीमारियों के फैलने की चेतावनी दी गयी है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से 24 जुलाई से मानसून सक्रिय होने की बात कही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार एक जून से 17 जुलाई तक दून में सामान्यत: 455.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।