देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। प्रकाश पंत ने निधन के बाद त्रिवेंद्र सरकार की यह पहली कैबिनट बैठक थी। वहीं कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी। आबकारी नीति में सरकार ने फिर से संशोधन किया है।
जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले:
-जॉलीग्रांट से भुईंया मंदिर सड़क का किया गया नामकरण।
– विधानसभा सत्र को मंजूरी। 24 जून को होंगे सत्र में सरकारी कार्य। 25 जून को विधाई कार्य।
-आबकारी नीति में परिवर्तन। बंद 234 दुकान के राजस्व में घटौती। अब नौ माह के लिए 35% फीसदी कम राजस्व पर काम करेंगी टीम। बाकी का लौटरी के माध्यम से होगा आवंटन।
-भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों को नौकरी आदेश में आंशिक संशोधन।
-भारत सरकार के अधीन आदेश में अब राज्य सरकार ने कोस्ट गार्ड को भी जोड़ा।
-लोक सेवा आयोग की परिधि में समूह ग की भर्ती में धारा 4(2) में संशोधन। आरक्षण में अब पत्नी को भी मिलेगा लाभ, पहले बच्चों को मिलती थी सुविधा।
-उत्तराखंड प्रिंट मीडिया नियमावली में संशोधन। विज्ञापन समिति में अब चार सदस्य ऐसोसिएशन से और अन्य चार सदस्यों को मुख्यमंत्री नामित करेंगे। इससे पहले आठ पद पत्रकार संगठनों से चयनित होते थे।
-शासकीय और आशासकिय महाविद्यालय में छठे वेतनमान का मिलेगा लाभ।