अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर पडेंगे भारी, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट

0
अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर पडेंगे भारी, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट
अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर पडेंगे भारी, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट

देहरादून: प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दिया है। मानसून के सक्रिय होते ही सोमवार को बारिश ने हल्द्वानी में एक ही दिन में 19 वर्षों पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल ही रही है तो वहीं यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। सोमवार को हुई बारिश के कारण तापमान में बहुत तेजी से गिरवाट भी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: झारखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 39घायल

मौसम विभाग के अनुसार,अगले 48 घंटे समूचे प्रदेश पर भारी पड़ सकते हैं। अगले 48 घंटों में मानसून ज्यादातर हिस्सों में पहुंच सकता है। वहीं, मानसून के चलते राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटों के दौरान ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।