हल्द्वानी: हल्द्वानी केंद्र सरकार का बजट आने के बाद जिस प्रकार से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है इससे गुस्साए कांग्रेस के लोगों ने आज बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। वही जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गजेंद्र गोनिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने अपना बजट पेश किया है जिसमें गरीबों के हितों की कोई भी बात नहीं की गई है और लोगों की जेबों पर डाका डाला गया है। जिस प्रकार से आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है इससे साफ होता है कि यह सरकार पूंजीपतियों का भला करने के लिए है क्योंकि जिस प्रकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है इससे साफ तौर से कि एक आम आदमी की जेब पर काफी वजन बढ़ेगा और उनका पूरा बजट गड़बड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले सीएम, भीड़ हिंसा या कोई और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इसी से आज जो है भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुतला दहन किया गया है।वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर के केंद्र सरकार ने गरीबों के साथ और युवाओं के साथ धोखा किया है क्योंकि जिस प्रकार से लोगों ने पूर्ण बहुमत देकर इनको केंद्र में पहुंचाया है उन्होंने अपने पहले ही बजट में लोगों के साथ धोखा दे दिया है भारतीय जनता पार्टी जनता को धोखा देने की सरकार है और युवाओं के साथ धोखा करती चली आ रही है लेकिन कांग्रेस के लोग लोगों के साथ धोखा होने नहीं देंगे और जमकर इसका विरोध करेंगे