अच्छी खबर: अब उत्तराखंड के स्कूल में पढ़ाई जाएगी गढ़वाली, इस जिले में सबसे पहले शुरू हुई यह पहल

0
अच्छी खबर: अब उत्तराखंड के स्कूल में पढ़ाई जाएगी गढ़वाली, इस जिले में सबसे पहले शुरू हुई यह पहल

देहरादून: समस्त प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है, जो सपना हर गढ़वाली देख रहे थे,आखिरकार आज से उस सपने पर पंख लग गए हैं। प्रदेश सरकार ने आज से सरकारी व निजी विद्यालयों में गढ़वाली पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है। जहां एक ओर पहले दिन बच्चों में पाठ्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आया तो वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पाठ्यक्रम को रोचक बताया। वहीं पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर जिला प्रदेश में गढ़वाली पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला विकास खंड बन गया है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम, पुंछ और राजोरी सेक्टर में भारी गोलाबारी जारी

सोमवार को पौड़ी ब्लाक के 79 विद्यालयों में पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य शुरू हो गया। इससे पहले शनिवार को बीआरसी में गढ़वाली पाठ्यक्रम शिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि गढ़वाली बोली-भाषा को संरक्षित किए जाने व मौजूदा समय में बच्चों से दूर होती भाषा से उन्हें जोड़ने की कड़ी में यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जो गढ़वाल, गढ़वाली व भाषा की समृद्धि में अहम कड़ी साबित होगा।