बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में जल्द आने वाली है नौकरियों की बहार

0
अगर आप भी घर में बेरोजगार बैठे हैं और सरकारी नौकरी के सापने देख रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से युवाकों

देहरादून: अगर आप भी घर में बेरोजगार बैठे हैं और सरकारी नौकरी के सापने देख रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिल रही है। प्रदेश में जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से नौकरियों की बहार आने वाली है। पिछले कई महीनों से विभिन्न विभागों मे रिक्त पद थे, जिन पर अब सीधी भर्ती का प्रस्ताव आयोगों को मिलने शुरू हो गए हैं।बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अब तक करीब तीन हजार पदों के भर्ती प्रस्ताव मिल चुके हैं। त्रिवेंद्र सरकार 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के निधन पर सीएम रावत ने जताया शोक

सरकार ने सभी विभागों को रिक्त पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शिक्षा, पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम, ग्राम्य विकास समेत अन्य विभागों से करीब तीन हजार रिक्त पदों को प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। इसमें ग्राम्य विकास विभाग में 324 ग्राम्य विकास अधिकारी पदों की भर्ती की जाएगी। चयन आयोग ने पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम में जूनियर इंजीनियर के 100 पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।