उत्तरकाशी: देवभूमि उत्तराखंड में 7 मई यानि कल से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। दोनों धामों के कपाट खुलने के पहले ही दिन करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा तथा युमना के दर्शन किए। पिछले कई महिनों से धामों में पसरा सन्नाटा श्रद्धालुओं की आस्था और जयकारों की आवाज से गूंज उठा। इसके साथ ही गंगा स्नान के लिए कई देव डोलियां गई। पहले ही दिन 15 हजार श्रद्धालुओं के आने से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका-राहुल के चुनावी प्रचार पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, कह डाली ये बात
बता दें कि इस बार यात्रा शुरू होने के पहले ही दिन गंगोत्री धाम में करीब सात हजार श्रद्धालुओं व यमुनोत्री में करीब आठ हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।पहले दिन यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए व्यवसायी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस साल यात्रियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। 30 जून तक गंगा घाटी व यमुना घाटी के होटल पैक हैं। इससे यात्रा अच्छी चलने की उम्मीद व्यवसायियों को है।