23 जुलाई से 30 जुलाई तक उत्तराखंड के इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्यों

0
23 जुलाई से 30 जुलाई तक उत्तराखंड के इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्यों

हरिद्वार: 16 जुलाई से सवान का महीना शुरू हो गया है। सावन के महीने के शुरू होने के साथ-साथ शिवभक्तों की कावड़ा यात्रा भी शुरू होने वाली है। जिसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर दी गई है। कावड़ यात्रा के चलते हरिद्वार में गंगा जल को लेने के लिए शिवभक्तों की लंबी कतार लग जाती है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए हरिद्वार में 23 जुलाई से 30 जुलाई शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गयी है।

यह भी पढ़ें: 20 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…

हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी रुपेंद्र दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार जिले में ‘कांवर यात्रा -2019 के मद्देनजर 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी स्कूल, कॉलेज, संस्कृत विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। गौर हो कि कावड़ यात्रा के समय सभी कावड़ियां गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते है जिससे वहां काफी भीड़ लग जाती है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।