चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा होगया जब बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही मैक्स सैंती गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब दस मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में छह स्कूली बच्चे, शिक्षक व चालक समेत आठ लोग सवार थे। वहीं इस घटना में शिक्षक व स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों का नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार स्कूली छात्रों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी हुए ढ़ेर
जानकारी के अनुसार। घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दोपहर में विद्यालय से अवकाश के बाद स्कूली बच्चों को लेकर घाट से भेंटी गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान सेंती गांव के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर नीचे गिरकर एक पेड़ पर अटक गया। हादसे में शिक्षक और छात्र घायल हो गए।