गर्मी के मौसम में बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी के चलते यात्रा भी हुई बाधित

0
गर्मी के मौसम में बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी के चलते यात्रा भी हुई बाधित

केदारनाथ: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होते ही जहां एक ओर यात्रियों का जमवाड़ा लगा हुआ है तो वही दूसरी ओर चारोंधामों में बर्फबारी का दौर भी जारी है। जिससे वहां का मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा हो गया है। मैदानी इलाकों में जहां लोग उमस भरी गर्मी से किलस रहे हैं तो वही चारों धामों में हुई बर्फबारी से यात्रियों को जनवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। वही रविवार को केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई बर्फबारी के चलते यात्रा मार्ग बाधित हो गया था जिसके बाद भीमबली, लिनचोली, जंगलचट्टी में कुछ देर के लिए। यात्रियों की आवाजाही को रोका गया। लेकिन फिर बाद में मौसम साफ हो जाने के बाद आवाजाही को सुचारू रूप से शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: देहरादून में रोडवेज बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत, 13 यात्री बुरी तरह घायल

वहीं,देर रात्रि को लिनचोली में बर्फबारी के बाद करीब ढाई हजार यात्रियों को रोका गया था। वहीं गौरीकुंड में एक यात्री के घायल भी हो गया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका उपचार किया तथा उसे पालकी में बाबा केदार के दर्शन करने लिए भेजा। ज्यादा बर्फबारी होने के चलते करीब ढाई हजार यात्रियों को रास्ते में रोक दिया गया था, जो बाबा केदार के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तैयारियां की गई थी।