गंगा सप्तमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में लगाई आस्था की डुबकी

0
गंगा सप्तमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार: आज गंगा सप्तमी के मौके पर हरिद्वार मेे हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां पहुंचकर आज हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वही गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजा की और दान भी दिया। विभिन्न घाटों पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: जम्मू से हरिद्वार दर्शन करने आ रहा था पूरा परिवार, लेकिन रास्ते में एक हादसे ने ले ली जान

वही मान्यता है कि बैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन ब्रह्मा के कमंडल से मां गंगा की उत्पत्ति हुई थी। इसे गंगा जन्मोत्सव भी कहा जाता है। इसी दिन भागीरथ ने अपने तप से मां गंगा को पसन्न किया। इसके बाद मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में समाहित हुई उसी दिन से यह पर्व आज तक चला आ रहा है। इसे गंगा जन्मोत्सव भी कहा जाता है। मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन किए गए गंगा स्नान और दानपुण्य से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।