हरिद्वार: आज समूचे देशभर में निर्जला एकादशी का व्रत मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घटों पर स्नान करने के लिए जुटे हुए हैं। निर्जला एकादशी के इस पावन अवसर पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान पुण्य भी किया।
यह भी पढ़ें: 9 दिन बाद मिला AN-32 विमान का मलबा, लेकिन लापता 13 लोगों का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग
महिलाओं ने स्नान के बाद कन्याओं को पंखे पर फल फूल और शरबत इत्यादि की बोतले रखकर दान किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज के दिन को ककड़ी एकादशी भी कहते हैं, इस दिन तरबूज और ककड़ी का दान किया जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन को पांडव या भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं।