देहरादून: प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन डेंगू के नए मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ती जा रही है। अभी तक प्रदेश में करीब 173 मरीज डेंगू की मार झेल चुके है। वहीं प्रदेश में फिर से 23 और नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- केंद्र सरकार के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
इनमें 22 मरीज देहरादून के रहने वाले हैं। एक मरीज उत्तरकाशी जिले का है। इस तरह राज्य में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है। इनमें भी सबसे अधिक 173 मरीज देहरादून जिले से हैं। जिन 173 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, उनमें 127 पुरुष और 54 महिलाएं हैं।