देहरादून: मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश में डेंगू ने भी अपना डंक मारना शुरू कर दिया है। प्रदेश में एक के बाद एक नए डेंगू से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं। वही राजधानी देहरादून का हाल भी कुछ ऐसा ही है, यहां भी लगातार डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देहरादून में फिर 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमे से 11 पुरुष और चार महिलाएं हैं।
वहीं राजधानी देहरादून में अभी तक 218 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इस बीमारी के रोकथाम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमे लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम की टीमें लगातार फागिंग कराने के साथ-साथ दवाई का भी छिड़काव कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके पूरा प्रदेश अभी भी डेंगू की मार झेल रहा है। हर साल डेंगू के नए मरीज सामने आते है।