देहरादून के डीएम डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज जीएम एस रोड, सेवला कलाँ में ओम सार्थक बिल्डिंग (निकट राॅक वैली) में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसके एक हिस्से को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूरी लाकडाउन कर दिया है। जिसके बाद यह आवाजाही पर पाबंदी होगी। इसके अलावा आईएसबीटी के निकट बने एमडीडीए कालोनी में कोरोना संक्रमित पाये जाने से इ डब्लू फ्लेट्स के कुछ फ्लेट्स वाले हिस्से को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिसके बाद देहरादून जिले में यह तीसरा कन्टेनमेंट क्षेत्र है तथा ऋषिकेश को मिला जाए तो यह चौथा हो गया है।