तैयारियां …. योग दिवस की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने परखी व्यवस्थाएं

0

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन, अपर सचिव गृह अजय रौतेला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान अकादमी) में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, साफ-सफाई, सिटिंग, अरेंजमैन्ट विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए आगमन तथा निकासी मार्ग, ब्लाक निर्धारण इत्यादि पर बीरीकी से मंथन किया। इसके पश्चात विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करने हेतु सम्बन्धित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यापक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, देहात सरिता डोभाल व इन्टैलीजेंस बलींदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, निदेशक आयुष डॉ अरूण कुमार त्रिपाटी, एफआरआई के वॉच एंड वार्ड अधिकारी डॉ अरविंद कुमार सहित लो.नि.वि विभाग व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के नेतृत्व में सम्बन्धित अधिकारियों की टीम 7 जून को ओएनजीसी के अम्बेडकर ग्राउंड में प्री. योगा दिवस के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को समय रहते अनावश्यक घास की सफाई करने तथा कार्यक्रम के दिन मोबाईल टॉयलेट रखने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को मंच निर्माण, टैंट व मैट इत्यादि व्यवस्थाएं मौसम के हालातों के अनुसार करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह को यातायात प्रबन्धन के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, निदेशक आयुष डॉ अरूण त्रिपाटी, लो.नि.वि के अधीशासी अभियन्ता ए.एस भण्डारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।