आयुष्मान योजना के वायरल फर्जी मैसेज पर दर्ज होगा केस

0

देहरादून। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 का फर्जी मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। डीएम, एसएसपी और सीएमओ की ओर से लोगों को इस मैसेज को दरकिनार करने की अपील जारी की है।

वहीं, इस मैसेज को वायरल करने वालों की शिकायत पुलिस से करने को कहा गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। फेसबुक, व्हाट्सअप और अन्य सोशल साइट्स पर वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि योजना में आवेदन की तिथि 15 जनवरी है।

आवेदन करने को एक लिंक भी दिया जा रहा है। डीएम एसए मुरूगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती और सीएमओ डा. एसके गुप्ता का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस मैसेज का संज्ञान न लें। सभी पात्र लोगों के आवेदन और गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY