डीएवी कॉलेज में आंतरिक परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

0
देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय सक्सेना ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर एक पत्र सौपा जिसमे उन्होंने डीएवी कॉलेज के शिक्षको द्वारा ऑनलाइन कक्षा लेने, साथ ही कॉलेज की इंटर्नल परीक्षा ऑनलाइन कराने का जिक्र किया।
प्रधानाचार्य ने कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है इसलिए स्थिति अभी तक नियंत्रण में है। इसीलिए कॉलेजों को खोलने की जल्दबाजी नहीं की जाए। क्योंकि इस समय कॉलेज में 12400 छात्र की संख्या है 18 मई से कॉलेज खुल जाते हैं तो इससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है| आंतरिक परीक्षा के लिए असाइनमेंट डीएवी पीजी कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर उपलब्ध है।
विद्यार्थी वहां से अपना प्रश्न पत्र लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आंसर शीट जमा कर सकते है। इसके लिए छात्र गाइडलाइन को वेबसाइट पर देखकर उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा फॉर्म के साथ कॉलेज विंडो में जमा कर सकते हैं । प्रचार्य छात्रों से अपील की है कि वह कॉलेज की वेबसाइट पर सूचना देखे और अपने शेड्यूल के अनुसार उत्तर पुस्तिका जमा करें।

LEAVE A REPLY