एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 922 छात्रों को प्रदान की डिग्री

0

देहरादून। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह गुरुवार को कोरोना के कारण इस ऑनलाइन आयोजित किया गया। दून मेडिकल कालेज स्थित सभागार में आयोजित

कार्यक्रम में मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल के 922 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा 19 छात्र-छात्राओं को चांसलर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं चार को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी गई। साथ ही चार को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिये डा. एमसी पंत पुरस्कार दिया गया। ई- कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े।

इन्हें मिली उपाधि सत्र-2020

एमडी/एमएसः 51 अभ्यर्थी
एमबीबीएसः 176 अभ्यर्थी
सत्र-2019

मेडिकल एमडी/एमएसः 31 अभ्यर्थी

नर्सिंग

एमएससी नर्सिंगः 63 अभ्यर्थी
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंगः 97 अभ्यर्थी
बीएससी नर्सिंगः 319 अभ्यर्थी

पैरामेडिकल

एमएससी मेडिकल कोर्सेसः12 अभ्यर्थी
बीएससी आप्टोमेट्रीः 41 अभ्यर्थी
बीएससी माइक्रोबायोलाजीः24 अभ्यर्थी
बीएससी एमएलटीः 60 अभ्यर्थी
बीएमआर आइटीः35 अभ्यर्थी
डीएमएलटीः आठ अभ्यर्थी
इन्हें मिला चांसलर मेडल

हल्द्वानी मेडिकल कालेज (2016-19)
डा. अमित गुप्ता एमडी फार्माकोलाजी
डा. चारू जखवाल एमडी एनेस्थीसीयोलाजी
डा. आकाश एमडी जनरल सर्जरी
हल्द्वानी मेडिकल कालेज (2017-20)

डा. प्रेरणा सिंह एमडी एनाटामी
डा. भाग्यश्री एमडी पैथोलाजी
डा. सत्या नारायणन के एमडी एनेस्थीसीयोलाजी
डा. भाष्कर पैन्यूली एमएस आप्थलमोलाजी
श्रीनगर मेडिकल कालेज (एमबीबीएस 2014-2019) -यशनील सिंह रौतेला

स्टेट कालेज आफ नर्सिंग (एमएससी नर्सिंग 2017-19) -अनिता शर्मा

स्टेट कालेज आफ नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग 2017-2019) -दिव्या भट्ट

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एमएससी मेडिकल कोर्स 2016-19) -अखिल अंथवाल

सूरजमल अग्रवाल गर्ल्स पैरामेडिकल कालेज (बीएससी एमएलटी 2016-19) -सिमरन कौर

सूरजमल अग्रवाल गर्ल्स पैरामेडिकल कालेज (बीएससी आप्टोमेट्री 2016-19)- निर्मला गोस्वामी

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलाजी 2016-19)-निवेदिता उपाध्याय, उत्तरा चौहान

स्टेट कालेज आफ नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग 2015-19)- कल्पना भट्ट

पाल कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज (एनपीसीसी 2017-19)- रोहित अलि

उत्तरांचल पीजी कालेज आफ मेडिकल साइंसेज (डीएमएलटी 2017-19)- प्राची त्यागी

सूरजमल अग्रवाल गर्ल्स पैरामेडिकल कालेज (बीएमआरआइटी 2016-19)- सुरभि वर्मा

उत्तराखंड में अटल नाम चुनावी नैया खेवनहार है। प्रदेश भाजपा ही नहीं, मुख्यमंत्री और तमाम मंत्री इसे बखूबी समझते हैं।

डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि

पद्मश्री प्रो. सुनील प्रधान, विभागाध्यक्ष न्यूरोलाजी विभाग संजय गांधी पीजीआइएमएस लखनऊ
प्रो. संजीव मिश्रा, निदेशक एम्स जोधपुर
प्रो. सौदान सिंह, डीन नगर निगम मेडिकल कालेज दिल्ली (पूर्व कुलपति एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय)
डा. डीके शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक एम्स नई दिल्ली
डा. एमसी पंत सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार

डा. प्रियंका चौरसिया एनस्थीसियोलाजी
-डा. स्मृति फार्माकोलॉजी
डा. प्रेरणा सिंह एनाटमी
डा दीपिका लोहानी आप्थामोलॉजी

LEAVE A REPLY