देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

0
देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक होगी। मंत्रिमंडल की यह बैठक सचिवालय मे सुबह 11 बजे से शुरू होगी। वहीं इस बैठक में कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगेगी। बैठक में कृषि, अकृषि और व्यवसायिक भूमि के सर्किल रेट में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: 24 जुलाई राशिफल: जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन….

इसके अलावा आयुष्मान योजना में सरकारी कर्मचारियों को बिना रैफरल कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं इसी के साथ बैठक में सिंचाई विभाग की जल नीति पर भी मुहर लगने के साथ ही परिवहन निगम की बसों में रियायती सफर की सुविधा वालों को डीबीटी का लाभ देने का फैसला भी हो सकता है।