Dehradun Road Accident : उत्तराखंड में सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत

0
Dehradun Road Accident

विकासनगर। Dehradun Road Accident : बुधवार को उत्तराखंड के चकराता इलाके में बड़ा रोड एक्सीडेंट सामने आया, सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक आल्टो कार जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई।

Tamil Nadu : DMK के विज्ञापन में चीन का झंडा होने पर भड़के PM मोदी

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना व दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल लिया है. घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई से बाहर निकालर उपचार के लिए देहरादून हायर सेंटर रवाना कर दिया. इस हादसे मे 6 लोगो की जान चली गयी.

मृतकों का विवरण

नाम – उम्र – निवासी

संजू – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सूरज उम्र – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
शीतल पत्नी सूरज – 25 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सजंना पुत्री सविता देवी – 21 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर – 10 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
यश पुत्र सूरज – 5 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

Uttarakhand UCC : राज्यपाल ने UCC विधेयक राष्ट्रपति को भेजा

 

LEAVE A REPLY