देहरादून: राजधानी देहरादून में उस समय हड़कंप मच गई जब दो समुदायों के लोग के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तबरेज हत्याकांड के विरोध में एक समुदाय के लोग गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। वहीं इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग किसी प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच वहां दोनों समुदाय के युवाओं के बीच नारेबाजी को लेकर मामला बढ़ गया। हालात यहां तक पहुंच गए कि युवाओं में मार-पीट हो गई।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बजट को सीएम रावत ने बताया गांव-गरीब और किसान का बजट, जानिए महत्वपूर्ण फैसले
वहीं इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास का बाजार भी बंद करा दिया गया है। साथ पुलिस खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। पल पल पर निगाह रखी जा रही है। एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि किसी को भी माहौल खराब नहीं करने देंगे। साथ ही पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए फोर्स पूरी तरह तैयार है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद है। सूत्रों का कहना है हकि माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।