मुनस्यारी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश अब थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए हैं। लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही देर रात पिथौरागढ़ में हुई बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे गुरुवार को मलबा आने के कारण पिथौरागढ़ में जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क बंद पड़ी हुई है। बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं बंगापानी तहसील के पास बांसबगड़ नामक स्थान पर रात से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण लोगों को डेढ़ किमी. ऊपर से घूमकर दूसरी ओर आना पड़ रहा। लगातार भूस्खलन होने से सड़क खोलने में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें: video: कपिल शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, मुंबई वाले घर में लगी भीषण आग
कुमाऊं के साथ-साथ गढवाल भी बारिश की मार झेल रहा है। लगातार हो ही बारिश के कारण बृहस्पतिवार को जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में दो घंटे तक बंद रहा। जिससे यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घंटों तक जाम फंसे रहने की वजह से यात्री परेशान हैं। चट्टान से बार-बार पत्थर और मलबा आने से यहां आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। हाईवे अवरुद्ध होने से बदरीनाथ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में 1535 तीर्थयात्रियों को अपने वाहनों में ही हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। मानसून के दस्तक देते ही बारिश ने पिछले कई दिनों से कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है, जिससे नदियां तो उफान पर आ गई है, लेकिन छोटे-छोटे गधेरों ने भी नदियों जैसा विक्राल रूप धारण कर दिया है। शहरों में तो लोगों को बारिश के कारण उमस से राहत मिल रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यह बारिश अब मुसीबत बनकर उभर रही है।